कभ्ाी-कभी किन्हीें कारणों की वजह से हमें अपना फोन बदलना पडता है या रिसेट करना पडता है । इन कारणों में से कुछ है आपके फाेन का खोना, चोरी होना, टूटना या वायरस की वजह से ठीक प्रकार से काम नहीं करना इन सभी कारणो से सबसे बडा नुकसान आपके फोन के डाटा का होता है, जिसमें शामिल होते हैं आपके फाेन नम्बर, एप्लीकेशन, गेम्स, फोटो, और वीडियो। यदि आप पहले से ही अपने डेटा का बैकअप लेकर रख लें तो अापको डाटा लॉस्ट की परेशानी से जूझना नहीं पडेगा, तो आइये जानते हैं कि फोन का बैकअप पूरी तरीके से कैसे लिया जाये -
एप्लीकेश्ान एवं गेम्स का बैकअप
यहॉं हम एप्लीकेशन और गेम्स के बैकअप की बात इसलिए कर रहे हैं क्योकि इन्हें दोबारा डाउनलोड करने में आपके फोन का ढेर सारा डेटा और टाइम दोनो खर्च होता है अगर इनका बैकअप कंप्यूटर पर ले लिया जाए तो बिना किसी डेटा यूज के आप अपनी सभी ऐप्लीकशन और गेम्स को बिना किसी परेशानी के दोबारा पा सकते हैं हीलियम एक ऐसा एेप है जो बडी आसानी से आपके फोन की एप्लीकेश्ान एवं गेम्स का बैकअप आपके कंप्यूटर पर तैयार कर सकता है और जरूरत पडने पर आपके फोन पर रीस्टोर भी कर सकता है इसके लिए आपको
हीलियम मोबाइल के लिये प्ले स्टोर से और कंप्यूटर के लिये
हीलियम की साइट से लिए डाउनलोड करना होगा। साथ ही आप इसका
गूगल क्रोम एक्सटेंशन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑडियो अौर वीडियो का बैकअप
ऑडियो और वीडियो का बैकअप आप सीधे अपने एसडी कार्ड को किसी कार्डरीडर में लगाकर भी सीधे ले सकते हैं, अगर एसडी कार्ड रीडर उपलब्ध नहीं है तो आप फोन को यूएसबी के माध्यम से डेस्कटाॅप से कनेक्ट कर ले सकते हैं जब आप अपने मोबाइल को डेस्कटाॅप से कनेक्ट करें तो स्टोरेज या मीडिया डिवाइस में से एक विकल्प चुनें जिससे अापको आपके फोन के सभी डाटा फोल्डर दिखाई दे जायेगें आप जिसकाे चाहें उसको कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं और जरूरत पडने पर दोबारा अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
SMS का बैकअप जीमेल एकाउन्ट पर लीजिये
एस0एम0एस0 का जमाना चला गया है, फिर भी इनकी अपनी अलग ही जगह है। मोबाइल में जरूरी SMS का बैकअप हमेशा लिये नहीं लिया जा सकता है, लेकिन एन्ड्राइड फोन के माध्यम से SMS का बैकअप जीमेल पर ले सकते हैं और हमेशा के लिये अपने जरूरी SMS को सुरक्षित रख सकते हो -
- एन्ड्राइड फोन के SMS का बैकअप लेने के लिये आपके पास जीमेल एकाउन्ट को होना आवश्यक है, अगर आपके पास जीमेल एकाउन्ट नहीं है तो आप यहॉ क्लिक करें।
- इसके बाद अपने एन्ड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से SMS Backup+एप्लीकेशन फ्री डाउनलोड कर लें।
- SMS Backup+ एप्लीकेशन को रन करें।
- यहॉ आपको बैकअप का बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
- बस आपके सभी SMS का बैकअप जीमेल पर होना शुरू हो जायेगा।
- आप अपने जीमेल एकाउन्ट में अपने SMS का बैकअप देख सकते हैं।
- अगर यहॉ दिये गये Auto Backup का यूज किया जाये तो आपके नये SMS का ऑटोबैकअप भी आपके जीमेल पर कर दिया जायेगा।
कॉन्टेक्ट्स का बैकअप
मोबाइल फोन में सबसे जरूरी चीज होती है हमारे सम्पर्क यानी कान्टेक्ट, अगर यह फोन में न हों तो ना ही हम किसी बात कर पायेगें, न मैसेज कर पायेगें और ना ही वाटसऐप या वीचैट जैसी चैंटिग सर्विस का यूज कर पायेगें। जब आप नया फोन लेते हैं, तो सबसे बडा काम होता है कि पुराने फोन से नये फोन में कान्टेक्ट कॉपी करना, यह काम आप ब्लूटूथ से आसानी से कर सकते हो, लेकिन जब आपका फोन सही हो, लेकिन अगर आपका फोन टूट गया हो या खराब हो गया तो यह काम बहुत मुश्किल है, इसलिये जरूरी है कि आपके कान्टेक्ट ऐसी जगह सेव हों जहॉ से आप आसानी से उनका बैकअप ले सकें और वह जगह है आपकी मेल आईडी, मेल आईडी ही एक ऐसी जगह है जहॉ फोन कान्टेक्ट सेव करने पर उनका बैकअप आसानी से लिया जा सकता है जीमेल पर बैकअप लेने पर अाप फोन खो जाने या चोरी हाे जाने की स्थिति में उन्हें दोबारा पाया जा सकता है-
- फोन कान्टेक्ट ओपन कीजिये
- मेन्यू बटन को प्रेस कीजिये
- import/Eport Contacts को ओपन कीजिये
- अब Copy Contacts Form में उस जगह को चुनिये जहॉ आपके Contacts सेव हैं, अब next कीजिये
- यहॉ आपको आपकी ईमेल आईडी दिखाई देगी, इसे सलैक्ट कीजिये और next कीजिये
- अब अपने फोन के सभी Contacts को सलैक्ट ऑल कर लीजिये और पेस्ट बटन को टच कीजिये, आपके फोन के सभी Contacts का बैकअप आपकी मेल आईडी पर सेव हो जाये
- इसी तरह आप नये Contacts को भी अपने ईमेल पर store कर सकते हैं, बस Add to Contacts करते समय अपनी ईमेल आईडी को सलेक्ट कीजिये
الحمدللہ بہت ہی اچھا پوسٹ ہے آپ اسی طرح ہم سب کی مدد کرتے رہیے
ReplyDelete