*बड़े मजेदार हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ये 10 सीक्रेट कोड, आपने TRY किया क्या?*
➖➖➖➖➖➖➖
हम से ज्यादातर लोग एंड्रॉयड यूजर्स है। वैसे देखा जाए तो एंड्रॉयड यूजर्स को अपने फोन के बारे में हर एक चीज का पता होता है। वहीं, कुछ बातें ऐसी है जो उनसे सीक्रेट बन कर ही रह जाती है। आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन से जुड़े कुछ ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताएंगे, जिन्हें शायद ही आप पहले जानते हो। बता दें कि इन सीक्रेट कोड के जरिए आप अपने फोन की पूरी जानकारी सही-सही जान सकते हैं।
1. *#*#4636#*#*
इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं। जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2. *2767*3855#
इस कोड को डायल करने आपका फोन रिसेट हो जाएगा। फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी।
3. *#*#2664#*#*
इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
4. *#*#0842#*#*
इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।
5. *#*#34971539#*#*
यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है।
6. *#21#
इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है।
7. *#62#
कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं।
8. ##002#
इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।
9. *43#
इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं।
10. *#06#
इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं। इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है। सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है। इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है
Superb
ReplyDelete